Memories manipulate

आज यादो मे खो कर ये जाना की कभी यादो मे मत खो जाना, यादे धोखा देती है..

पहले जो शख़्श मेरी बतो पे हसा करता था, खुश हुआ करता था, एक दिन उसी ने कह दिया की मुझे परेशन मत करो और चले जाओ मेरी ज़िंदगी से..

आज जब उसकी यदि मे मैं खोया तो उसकी कुछ पुरानी तस्वीरे देखी जिनमे वो की काफ़ी खुश लग रहा था, उन तस्वीरो को देख कर यही लगा की मेने तो उसे परेशन ही किया था हर वक़्त फिर ना जाने क्यू वो हस रहा है,

पुराने मेसेजस पढ़कर लगा की कितना पास थे हम एक दूसरे के, एसा लगता था जेसे की एक दूसरे के लिए ही बने हो, जिन्हे कभी अलग ना कर पाएगा कोई, और आज हुआ ये की दोनो एक दूसरे के लिए अजनबी बने बैठे है,

फिर ख्याल आया की ये यादे है, इनमे खो गये तो बाहर आना मुश्किल है,

ये यादे है, ये सिर्फ़ धोखा देती है..

 

Ashwini Sharma

2 thoughts on “Memories manipulate

  1. अश्विनी जी,
    आपके हाथों में कमान है हिंदी की
    यादें ही पहचान है ज़िन्दगी की

    1. जी शुक्रिया,
      इन्ही यादो से सब सीखा है
      शब्दो को ग़ज़ल मे सीचा है

Leave a comment