Anniversary

एक गाँव
गाँव मे घर के बाहर एक पेड़
जिसके नीचे बैठ कर वो मुझे मेसेज किया करती थी
घर के आँगन मे बना एक चूल्हा
जिसपे सिक्ति रोटियो की तस्वीर भेजा करती थी
घर से तोड़ा आगे बने हुए वो खेत
जहा अपनी फोटोग्रफी करके मुझे भेजा करती थी
केसा मौसम है केसी हवा है
सब कुछ बतलाया करती थी

वो गाँव अब भी वही है
वो पेड़ भी, वो चूल्हा वो खेत और वो मौसम भी
बस बदल गयी तो वो लड़की
जो है तो यही कही पर अब मैं उसके लिए नही हूँ
जो की उसके लिए कभी बहुत कुछ था
पर मैं ख़त्म हो गया
वो आगे बढ़ गया और मैं वही रह गया

शायद उसे यही मंजूर था

 

Ashwini Sharma